Add To collaction

मोटी गर्लफ्रेंड पार्ट 2

लड़की - बेबी इस बेचारे लड़के की तो तकदीर ही फूट गई,,,समझ नहीं आ रहा है,,,इसके घर चूहे जैसे बच्चे होंगे या हाथी जैसे"! लड़की ने हंसते हुए कहा

उस लड़की की यह बात सुनकर,,,धर्मेन्द्र खून खौल उठा और उस ने कहा

धर्मेंद्र - मैडम,,,अपने काम से काम रखो,,,हम पर क्यों उल्टे सीधे कमेंट कर रही हो"?

तब उस लड़की का बॉयफ्रेंड,,,उठकर बोला

बायफ्रेंड - चुहे,,,,गुस्सा क्यों हो रहा है,,,क्या तु,,,मोटी गर्लफ्रेंड का बॉयफ्रेंड नही है  "! वह दोनों फिर हसे

तभी हेमा ने कहा

हेमा - धर्मेंद्र,,,,इनसे बहस मत करो,,,चलो हम,,,दूसरी जगह पर चलते हैं"! हेमा ने धर्मेंद्र का हाथ पकड़ कर उठाते हुए कहा

जब पहली बार,,,हेमा ने धर्मेंद्र का हाथ पकड़ा तो धर्मेंद्र को कुछ,,,,अजीब महसूस हुआ,,,उसे अंदर से बहुत अच्छा फील हुआ और उसके दिल में हेमा के लिए प्यारी फिलिंग्स जगने लगी,, वह दोनों जाने लगे,,,तब वह लड़की फिर बोली

लड़की - देखो,,,इस मोटी ने इस मच्छर को अपना गुलाम बना रखा है,,,,देखो,,,,कैसे जा रहा है,,,भीगी बिल्ली की तरह"!

तभी धर्मेंद्र को गुस्सा आया और उसने कहा

धर्मेंद्र - अगर अब तुम दोनों में से किसी ने भी कुछ गलत कहा तो तुम्हारा इस टिफिन से मुंह तोड़ दूंगा"!

तभी उसका बॉयफ्रेंड गुस्से से उठा और अपने हाथ की बाय चढ़ाकर,,,,धर्मेंद्र की कॉलर पकड़ कर बोला,,,

लड़का - अपनी मोटी,,,गर्लफ्रेंड के सामने ज्यादा,,,हीरोगिरी दिखा रहा है,,,चल फटाफट सोरी बोल"!

धर्मेंद्र - बेटा,,,मुम्बई हीरो बनने ही आया हूं,,,बड़े पर्दे पर तो हीरोगिरी नहीं दिखा पाया पर आज तुझे,,,जिंदगी के असली पर्दे पर हीरोगिरी जरूर दिखाऊंगा,,,हाँ"!

फिर धर्मेंद्र ने अपनी कालर छुड़ा कर,,,उसका हाथ मोड़ा ओर उसके पिछवाड़े लात मारी और वह नीचे गिरा

फिर धर्मेंद्र बोला

धर्मेंद्र - बेटा गुंडागर्दी छोड़ के हीरोगिरी में आया हूं,,,अगर मजा नहीं आया तो वापस आ जा"!

तब हेमा बोली

हेमा - मैं मोटी हूं तो मेरे,,,बाप का खाती हूं,,,तुम्हारे बाप का नहीं खाती हूं और अगर किसी दिन मोटी के हाथ का तमाचा पड़ गया ना तो सारी होशियारी निकल जाएगी,,,समझी"!

फिर हेमा ने धर्मेंद्र से कहा

हेमा - तुम्हारा टिफिन तो नीचे गिर गया और तुम्हारे कपड़े भी फट गए हैं,,,मेरे साथ चलो"!

हेमा,,,धर्मेंद्र को अपनी स्कूटी पर बिठाकर,,,अपने घर ले आती है

धर्मेंद्र और हेमा दोनों आमने-सामने बैठे हैं,,,तब धर्मेंद्र ने पूछा

धर्मेंद्र - तुम्हारी कामवाली बाई कहां है"?

हेमा - क्यों,,,तुम्हें उससे,,,क्या काम"?

धर्मेंद्र - रोज ज्यादा खाना बनाती हैं और बहुत टेस्टी खाना बनाती है,,, इसलिए उन्हें थैंक यू सो मच कहना है "!

हेमा -  मेरे घर,,कोई कामवाली नहीं है,,वह खाना में खुद बना कर लाती हूं"! हेमा ने अपना मुंह पकड़ते हुए कहा

धर्मेंद्र - मैं जानता था,,,कोई कामवाली बाई,,,इतना टेस्टी खाना नहीं बना सकती"!

हेमा - यह सब छोड़ो और यह बताओ,,,उन्होंने मुझे,,,मोटी कहा तो तुम्हें,,,,गुस्सा क्यों आया,,,मैं मोटी हूं,,,इसलिए मुझे लोग,,,मोटी कहते हैं,,,तुम मेरे पीछे,,,किस-किस से लड़ोगे"? हेमा ने डांटते हुए पूछा

धर्मेंद्र - सारी दुनिया से लड़ूंगा,,,क्योंकि तुम,,,दुनिया की सबसे अच्छी लड़की हो,,,यह बात में,,,सबको समझाऊंगा,,,और जो नहीं समझेगा,,,उसे मार कर समझाऊंगा पर किसी को तुम्हारी बेज्जती नहीं करने दूंगा,,,हाँ"!

हेमा - तुम,,,लगते क्या हो मेरे,,,बॉयफ्रेंड हो, ,पति हो"!

धर्मेंद्र - मैंने तो कभी ऐसा नहीं बोला और ना कभी ऐसा सोचा है,,,,कुछ नहीं बस,,,मेरे सामने कोई,,,तुम्हारी बेज्जती करता है तो मुझसे,,,बर्दाश्त नहीं होता है,,, आप प्लीज़,,,गलत मत समझो,,,मैडम जी"!धर्मेंद्र ने शर्माते हुए कहा

हेमा - फिल्मी डायलॉग मारकर,,,मुझ पर लाइन मारने की कोशिश कर रहे हो"?

धर्मेंद्र - नहीं,,,तुम्हें अपनी लाइफ बनाने की कोशिश कर रहा हूं"! धर्मेंद्र ने गंभीरता से घबराते हुए कहा

हेमा - सब तुम्हें,, मोटी गर्लफ्रेंड का बॉयफ्रेंड कहकर चिढ़ाएंगे और शादी के बाद मोटी का पति कहेंगे तो तुम्हें,,अच्छा नहीं लगेगा  "!

धर्मेंद्र - में यह सब सुनने के लिए,,,बेताब हूंऔर वैसे भी मुझे,,,मोटी लड़की बहुत पसंद है,,,अगर तुम्हें,,,मुझसे कोई परेशानी हो तो बता दो,,,मैं किसी,,,दूसरी मोटी लड़की को ढूंढ लूंगा"!

हेमा -अगर आज के बाद,,,मेरे अलावा किसी लड़की तरफ,,,देखा भी तो तुम्हारी,,,आंखों में मिर्च डाल दूंगी,,,मुझे,,,तुम बहुत पसंद हो,,,आई लव यू,,,धर्मेंद्र"!

हेमा ने धर्मेंद्र को गले लगाया, तब धर्मेंद्र ने कहा

धर्मेंद्र - आई लव यू,,,टू,,,हेमा "!

नेक्स्ट सीन

कहानी फिर फ्लैशबैक से निकलकर,,उसी छत पर आती है,,,जहां पर धर्मेंद्र और राजू शराब पी रहे हैं,,,तब राजू ने ताली बजाते हुए कहा

राजू - तेरी लव स्टोरी तो ब्लॉकबस्टर है,,,यार,, अब शादी कब कर रहा है,,,हेमा भाभी से"?

तभी धर्मेंद्र के पास,,,हेमा का फोन आता है

हेमा - जब तुमने गुंडागर्दी छोड़ दी है तो फिर क्यों लड़ाई झगड़ा करते हो"?

धर्मेंद्र - शराफत से दुनिया जीने नहीं देती है,,,इसलिए थोड़ी बहुत,,,गुंडागर्दी तो करनी पड़ती है,,,मैडम जी"!

हेमा - मैंने,,,एक तुम्हें खास बात बताने के लिए,,फोन लगाया है,,,कल मेरे पापा,,,तुमसे मिलना चाहते हैं,,,सुबह 10:00 बजे मेरे घर आ जाना और हां,,,सफेद शर्ट पहन कर आना,,,पापा को सफेद कलर बहुत पसंद है,,,तुम्हें देखते ही पसंद कर लेंगे"!

धर्मेंद्र - ठीक है,,,जो हुकुम मेरे आका"!

हेमा - खाना खा लिया"!

धर्मेंद्र - जो मजा,,,तुम्हें देखकर खाने में आता है,,वो मजा,,,ऐसे नहीं आता,,, तुम आकर खिला दो,,, यार"!

हेमा - रात के 11:00 बज गए हैं,,,अब मैं,,,नहीं आ सकती,,,गुड नाइट,,,अपना ख्याल रखना और सुबह टाइम पर आ जाना,,,आई लव यू"! हेमा ने फोन काटते हुए कहा

फिर धर्मेंद्र छत पर नाचने लगा,,,तो राजू ने पूछा

राजू - नाच क्यों रहा है,,,क्या हुआ"?

धर्मेंद्र - सुबह,,,,हेमा के पापा ने मुझे,,,मिलने के लिए बुलाया है,,,अब मेरा भी बजेगा बैंड,,,हां"! धर्मेंद्र ने अपना अंगूठा दिखाते हुए खुशी जाहिर की

नेक्स्ट सीन

चलती कार में एक रईस आदमी ने अंगूठे से कोल्ड ड्रिंक का ढक्कन खोला और उसे मुंह में डालते ही थूका और पास बैठे,,,अपने ड्राइवर से बोला

आदमी - कितना घटिया कोल्ड ड्रिंक लाए हो,,,ब्रांडेड चीज लाया करो,,,ब्रांडेड"!

ड्राइवर - सॉरी सर,,,अब आगे से ध्यान रखूंगा"!

धर्मेंद्र - सफेद शर्ट पहनकर,,,अपनी बाइक से इसी कार के नजदीक आता है,,,तब वह आदमी उस कोल्ड ड्रिंक की बोतल को कार की खिड़की से नीचे,,,उड़ेलते हुए कहता है

आदमी - ये कोल्ड ड्रिंक नहीं,,,जहर है,,,कोई इसे पिएगा तो मर जाएगा"!

वह सारा कोल्ड ड्रिंक धर्मेंद्र के व्हाइट शर्ट पर गिरता है और उसका व्हाइट शर्ट पूरी तरह,,खराब हो जाता है,,,तब धर्मेंद्र चिल्लाकर कहता है

धर्मेंद्र - साले,,,अंधे,,,दिखाई नहीं देता है,,,कार रोक"!

कार रूकती है फिर वह आदमी निकलकर पूछता है

आदमी - क्या हुआ,,,चिल्ला क्यों रहे हो"?

तब धर्मेंद्र ने रोड के पास पड़ा गोबर,,उठाकर उस आदमी के मुंह और कपड़ों पर लगाया और पूछा

धर्मेंद्र - अब समझ में आया,,,क्या हुआ है"?

तब उस आदमी ने धर्मेंद्र को चांटा मारा और कहा

आदमी - जानते हो,,,मैं कौन हूं,,,जस्टिस सुब्रमण्यम तुम्हें,,,तुम्हारी इस करतूत की सजा जरूर मिलेगी"!

तब धर्मेंद्र ने उस आदमी की कालर पकड़ी और कहां

धर्मेंद्र - और आपने,,,मेरे कपड़े गंदे किये और मुझे चांटा मारा,,,इसका फैसला कौन करेगा ,,,जज साहब,,,एक शुभ काम करने जा रहा हूं और तुम्हारी उम्र का लिहाज कर रहा हूं,,,नहीं तो तुम्हारे,,,सारे फैसले यही कर देता"!

तभी ड्राइवर ने आकर कहा

ड्राइवर - अरे साहब,,,आप कहां,,,इस गुंडे के मुंह लग रहे हो,,,चलो,,,हम लेट हो रहे हैं"!

तब जज ने ड्राइवर को धीरे से कहा

जज - इसकी गाड़ी के नंबर नोट कर लो"!

ड्राइवर ने जाते हुए,,,धर्मेंद्र की बाइक के नंबर नोट किए

नेक्स्ट सीन

हेमा अपने पापा के सामने बैठी है और उसके सामने से धर्मेंद्र आ रहा है,,,तब हेमा ने उसके पापा से कहा

हेमा - पापा,,,आपकी बेटी भी बहुत सोच समझकर फैसले लेती है,,,अब आप अपना फैसला सुनाने से पहले,,,नजर घुमा कर,,,मेरी पसंद को देख लो"!

हेमा के पापा ने गर्दन घुमा कर,,,धर्मेंद्र को देखा तो उनका खून खौल उठा,,,जब धर्मेंद्र ने भी उन्हें देखा तो मन में सोचा

धर्मेंद्र - कहीं,,,यही हेमा के पापा नहीं है"!

जब धर्मेंद्र इन दोनों के पास आया,,,तब हेमा के पापा ने उठकर,,,गुस्से से कहा

सुब्रमण्यम - जस्टिस सुब्रमण्यम की इकलौती लड़की,,,एक गुंडे मव्वाली से प्यार करती है,,,जिसमें ना बोलने की तमीज है,,,ना बड़ों का आदर करने का सलीका  है,,,यह है,,,तुम्हारी पसंद,,,,,कान खोल कर सुन लो,,,हेमा,,,,,मैं,,,,तुम्हारी शादी किसी राह चलते भिखारी से करा दूंगा पर इस गुंडे मवाली से नहीं करूंगा"!

हेमा - ऐसा कौन सा गुनाह कर दिया है,,,मेरे धर्मेंद्र ने जो आप,,,उससे इस तरह बात कर रहे हो"? हेमा ने गुस्से से पूछा

सुब्रमण्यम - इसने,,,तुम्हारे पापा के मुंह और कपड़ों पर गोबर लगाया,,,तुम्हारे पापा को गालियां दी और तुम्हारे पापा की गिरेबान भी पकड़ी,,,क्या तुम,,, अब भी ऐसे लड़के से शादी करना चाहोगी,,,जिसने तुम्हारे पापा को जलील किया हो"?

धर्मेंद्र - पापा,,,वह गलती से"!

तभी सुब्रमण्यम में धर्मेंद्र की बात काटते हुए,,,गुस्से से कहा

सुब्रमण्यम - अपनी गंदी जुबान से मुझे,,,पापा मत बोल"!

फिर हेमा ने धर्मेंद्र से पूछा

हेमा - धर्मेंद्र,,,क्या पापा,,सच बोल रहे हैं"!

धर्मेंद्र - वो गलती से"!

हेमा - हां या ना में जवाब दो"!

धर्मेंद्र - हां"!

तभी हेमा ने धर्मेंद्र के मुंह पर तमाचा मारा ओर कहा

हेमा - मैंने,,,इन्हें तुम्हारे बारे में सब कुछ बताया था फिर भी उन्होंने,,,मेरी खुशी के लिए,,,हां कहा और तुम्हें,,,मिलने भी बुलाया और तुमने इनके साथ,, एसा सुकून किया,,,कितने सारे सपने,,,कितनी सारी खुशियां और कितनी सारी उम्मीदें जोड़ ली थी,,,तुम्हारे साथ मैंने,,,पर तुमने,,,,आज वह सब कुछ खत्म कर दिया,,,आई हेट यू,,,धर्मेंद्र,,,आज के बाद,,,कभी मुझे अपनी शक्ल मत दिखाना"! हेमा ने रोते हुए कहा

धर्मेंद्र - मेरी एक बार बात तो सुन लो"!

हेमा - अब कहने,,,सुनने के लिए कुछ नहीं बचा है,,,आज के बाद,,,मुझसे मिलने की कोशिश मत करना"!

हेमा ने अपने पापा के साथ जाते हुए कहा और धर्मेंद्र अपनी नम आंखों से जाती हुई,,,हेमा को देखता रह गया

   3
1 Comments

Anjali korde

12-Jun-2024 09:25 AM

Amazing

Reply